आसपुर व साबला उपखण्ड मुख्यालय सहित क्षेत्र भर के गांवो में दशामाता व्रत का समापन रविवार को प्रतिमाओं की जलाशयों में विसर्जित के साथ सम्पन्न हुआ। पूंजपुर गांव के माला डूंगरी, पडियार फला, जैन मोहल्ला, दशा माता मन्दिर में स्थापित देवी प्रतिमाओं की गाजे बाजे के साथ शोभायात्रा निकाली गई.