खबर पटरंगा थाना क्षेत्र के BP मवई के पास की है, जहां गुरुवार की शाम अयोध्या लखनऊ हाईवे सड़क पर बाइक से फैजाबाद जा रहे शानजीत निवासी देवकाली को अज्ञात वाहन जोरदार टक्कर मारकर फरार हो गया, मौके से गुजर रहे रुदौली विधायक रामचंद्र यादव के पुत्र आलोक चंद्र यादव ने तत्काल हाईवे चौकी पुलिस को सूचना दे दी, चौकी प्रभारी संतोष कुमार ने CHC मवई पहुंचाया है।