श्री यादें माटी कला बोर्ड राजस्थान सरकार के अध्यक्ष प्रहलाद राय टांक शुक्रवार को बारां प्रवास पर रहे। आवा कजावा ईंट भटटा (कुम्हार) समाज विकास समिति द्वारा एक निजी रिसोर्ट पर पर सैकडों की संख्या में ईंट भटटा संचालक व मटकी, दीपक आदि उत्पादक बनाने वाले सदस्यों द्वारा भव्य स्वागत किया गया।