बुधवार को 4 बजे मिली जानकारी के अनुसर चंबा के बसोधन पंचायत में भाई-बहन की भूस्खलन में दबकर मौत हो गई। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, ये दोनों अपने घर के पास हो रहे भूस्खलन को देखने के लिए गए थे। तभी अचानक पहाड़ी से भारी मलबा गिरना शुरू हुआ और वे उसकी चपेट में आ गए। लोगों ने उन्हें बचाने की बहुत कोशिश की और कड़ी मशक्कत के बाद उन्हें मलबे से बाहर निकाला गया।