कोतवाली थाना अंतर्गत महात्मा गांधी वार्ड गांधी गंज निवासी रिटायर्ड मंडी सचिव लाल चंद जैन के गुम हुए मोबाइल की मदद से अज्ञात व्यक्ति द्वारा 85 हजार 700 रुपये निकाले गए जिसकी शिकायत उनके द्वारा कोतवाली थाने में आज गुरुवार दोपहर 12:50 मिनट पर की गई। एसपी आफिस में भी वे शिकायत कर चुके है। उन्होंने बताया कि वे नेट बैकिंग का इस्तेमाल नही करते।