समस्तीपुर जिले के हसनपुर प्रखंड में मुख्यमंत्री महिला रोजगार योजना को लेकर लगातार जागरूकता अभियान चलाया जा रहा है। इस योजना का उद्देश्य महिलाओं को आत्मनिर्भर बनाना और स्वरोजगार से जोड़ना है। जीविका के बीपीएम अनिल कुमार चौधरी ने पब्लिक एप रिपोर्टर से बातचीत में बताया कि जीविका समूहों के माध्यम से महिलाओं को प्रशिक्षण, ऋण और विपणन सहयोग दिया जा रहा है।