गंधवानी विधानसभा क्षेत्र अन्तर्गत टांडा में बिति शुक्रवार शनिवार रात्रि को यूसुफ सब्जी व्यापारी की पिकअप वाहन घर के पीछे खड़ी थी । इसी दौरान अज्ञात बदमाश पिकप वाहन चुरा ले गए मामले को लेकर फरियादी द्वारा आज शनिवार को सुबह के समय पुलिस थाना पहुंचकर कर मामले में शिकायत की गई। पुलिस के द्वारा तलाशने पर जमादा भुतिया से पिकप वाहन पुलिस को नाले में मिला है।