वजीरगंज क्षेत्र में बुधवार को 20स्थानों पर गणपति की स्थापना कर विधिविधान से पूजा शुरू कर दी गयी।वजीरगंज, बलेश्वरगंज, बरईपारा,डुमरियाडीह,कादीपुर,रूपीपुर,गिरधारी पुरवा आदि 20 स्थानों पर बुधवार को पूजा प्रारम्भ हो गयी।प्रभारी निरीक्षक संतोष मिश्र ने बुधवार शाम 6बजे बताया कि गणेश पूजा समितियों के साथ बैठक कर पूजा सम्पन्न कराने में हर तरह सहयोग का आश्वासन दिया।