रीवा के गांधी मेमोरियल अस्पताल परिसर में बुधवार की शाम उस वक्त बवाल की स्थिति निर्मित हो गई जब प्राइवेट शव वाहन में परिजनों द्वारा ₹2000 देकर ले जाए जा रहे मासूम के शव को अस्पताल के सुरक्षा कर्मियों ने वाहन से नीचे उतार दिया। इसके बाद मृत मासूम के परिजन आक्रोशित हो गए और सुरक्षा कर्मियों और परिजनों के बीच तनाव की स्थिति निर्मित हो गई।