राजपूत सभा फतेहपुर चेयरमैन राघब पठानिया ने शुक्रवार शाम. पांच बजे फोनिकली मिडिया के माध्यम से प्रदेश सरकार से आरक्षण आर्थिक आधार पर देने को अपील की है. उन्होने कहा गरीब किसी भी जाती या बर्ग से हो सकता है इसलिए अगर आरक्षण को आर्थिक आधार और किया जाए तो सच में गरीब व्यक्ति को उसका लाभ मिलेगा. कहा आरक्षण आर्थिक आधार पर करवाने के लिए हस्ताक्षर अभियान शुरू होगा.