ब्रह्मपुर पुलिस ने बुधवार की दोपहर 1 बजे पकड़े गए फर्जी शिक्षक को गुरुवार की सुबह न्यायालय में प्रस्तुत किया है जहां से उसे न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया। फर्जी शिक्षक पर जाली दस्तावेज के आधार पर ब्रह्मपुर के कन्या मध्य विद्यालय में नौकरी करने का आरोप था। बीडीओ ने जांच की तो पता चला कि वह फर्जी दस्तावेज के आधार पर विद्यालय में नौकरी कर रहा है।