नदबई नगर सड़क मार्ग पर सोमवार को गांव करीली के पास दो बाइकों की आमने-सामने जोरदार भिड़ंत हो गई। टक्कर इतनी भीषण थी कि दोनों बाइकों पर सवार चार युवक गंभीर रूप से घायल हो गए। जानकारी के अनुसार, धानौता निवासी एलडीसी सुंदर (22) पुत्र खेमचंद और उसका दोस्त आकाश (19) पुत्र बाबूलाल बाइक पर सवार होकर अपने गांव लौट रहे थे।