सिंघाना में बुधवार को घंटेभर तक लगातार हुई तेज बरसात से जनजीवन प्रभावित हो गया। बारिश का पानी पुलिस स्टेशन से लेकर सब्जी मंडी तक मुख्य सड़कों पर भर गया। भारी बारिश के चलते सड़क किनारे बनी निचली दुकानों में पानी घुस गया। दुकानदार बाल्टियों व पाइपों की मदद से पानी निकालने की कोशिश करते नजर आए। अवरुद्ध नालियों की वजह से बरसात का पानी सड़कों पर ही जमा हो गया।