प्रखंड के बारियातु में जेएसएलपीएस के तहत गुरुवार के के दो बजे ग्राम संगठन तथा कृषक सखी के साथ बैठक हुआ। बैठक पीआरपी सुनीता देवी के अध्यक्षता में की गई।बैठक में उपस्थित ग्राम संगठन तथा कृषक सखी से बारी बारी से जानकारी जुटाई।इस दौरान बताया गया कि मनरेगा योजना से संचालित दीदी वादी योजना का संचालन बेहतर तरीके से करने का निर्देश दिया।