आज शुक्रवार को परिजनों ने दोपहर 12 बजे रोड पर शव रखकर चक्काजाम कर दिया,,जाम नेशनल हाइवे 146 विदिशा तिराहे पर लगाया गया था,,करीब तीन घंटे चले इस जाम को कैविनेट मंत्री के आश्वासन के बाद समाप्त किया गया,,जाम से विदिशा तिराहे के दोनों ओर वाहनों की लंबी लंबी कतारें लग गई थी,,इस जाम में नगर परिसद के कर्मचारी,जनपद राहतगढ़ के सरपँच और सचिव और समाज के लोग शामिल रहे।