तलाई चौराहा एवं मेला ग्राउंड में प्रतिवर्ष अनुसार नवरात्रि के पावन अवसर पर गरबा रास का रंगारंग आयोजन किया गया। आर्केस्ट्रा के मनमुग्ध कर इन वाली गायकी के साथ देर रात तक चलने वाले कार्यक्रम में बड़ी संख्या में महिलाएं,युवतियां और युवाओं बच्चियों ने पारंपरिक परिधानों में सजधज कर गरबा की आकर्षक प्रस्तुतियां दीं।आर्केस्ट्रा पर झूमें श्रद्धालु।