घाटशिला व्यवहार न्यायालय घाटशिला परिसर में शनिवार की दोपहर 3 बजे राष्ट्रीय लोक अदालत संपन्न हुआ। राष्ट्रीय लोक अदालत का एडीजे वन सचिंद्र बिरुवा एवं अन्य न्यायाधीशों ने दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का उद्घाटन किया. राष्ट्रीय लोक अदालत में विभिन्न मामलों के निष्पादन के लिए 4 बेंच गठित किया गया था। न्यायाधीशों के द्वारा कुल 592 मामले का निष्पादन करते हुए 8098855