रमना प्रखंड में शनिवार को सैकड़ों किसान यूरिया खाद की किल्लत को लेकर सड़क पर आक्रोशित दिखे। किसानों ने आरोप लगाया कि दुकानदारों की धांधली और कमीशनखोरी के कारण उन्हें खाद नहीं मिल पा रही, जिससे धान की फसल बर्बादी के कगार पर है। दिनभर लाइन में लगने के बावजूद खाली हाथ लौटे किसानों ने चेतावनी दी कि यदि शीघ्र समाधान नहीं हुआ तो आंदोलन और उग्र किया जाएगा।