अलवर शहर के बीचो-बीच जय कृष्ण क्लब में आयोजित डांडिया डांस कार्यक्रम में दो बाउंसर ग्रुपो के बीच में हुई चाकूबाजी। कार्यक्रम में मची भगदड़। कार्यक्रम में बड़ी संख्या में मौजूद रही महिलाएं। चार पुलिस थानों की पुलिस रही मौजूद,दो बाउंसर गम्भीर घायल है जिन्हें सामान्य चिकित्सालय में भर्ती करवाया गया है। घायलों में तरुण चौधरी मालाखेड़ा और सचिन फौजदार बाखेड़ा रहे।।