निघासन तहसील के अंतर्गत ग्रंट नंबर 12 गांव में शारदा नदी का कटान थमने का नाम नहीं ले रहा है। नदी के लगातार कटान की वजह से गांव का अस्तित्व खतरे में पड़ गया है। ग्रामीणों के अनुसार रत्तीराम यादव का पक्का मकान पूरी तरह से नदी में समा चुका है। अब तक करीब 122 घर कटान की भेंट चढ़ चुके हैं।