नारायणपुर। थाना बेनूर क्षेत्र की गुम इंसान रिपोर्ट से एक सनसनीखेज हत्या का मामला उजागर हुआ है। पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए ग्राम उड़ीदगांव की लापता युवती की हत्या और शव दफनाने के आरोप में दो युवकों को गिरफ्तार कर न्यायिक रिमाण्ड पर जेल भेज दिया है। युवक ने युवती पर संबंध बनाने का दबाव बनाया था मना करने पर हत्या की घटना को दिया अंजाम।