झांसी में सांप के डसने से एक पुजारी की मौत हो गई। वह मंदिर में चारपाई पर लेटे थे। इस दौरान सांप चारपाई पर चढ़ गया और कंधे के नीचे हाथ में 4 बार काट लिया। इलाज के दौरान पुजारी की मौत हो गई। पुलिस ने शव कब्जे में लेकर मामले की जांच शुरू कर दी है। पूरा मामला मोंठ कस्बे के कटरा बाजार का है।