बेगू एडीजे राकेश गोयल के द्वारा सोमवार शाम 5:00 बजे बेगू उप कारागृह का निरीक्षण किया गया। बेगू उप कारागृह के जेलर किशन लाल मीणा ने बताया कि बेगू एडीजे राकेश गोयल,व उपखंड अधिकारी मनस्वी नरेश के द्वारा बेगू उप कारागृह का निरीक्षण मूलभूत सुविधाओं की जानकारी ली गई। इस मौके पर बीसीएमओ कमलेश शर्मा,डॉक्टर सुमित गहनोलिया,सहायक अभियंता रामकेश गुर्जर,आदि मौजूद रहे।