शेरगढ़ विधानसभा क्षेत्र के तेना में शुक्रवार को आदिवासी समाज में शिक्षा की अलख जगा कर इतिहास में रास्तापाल एवं डूंगरपुर की पहचान बनाने वाली अमर शहीद वीर बाला काली बाई की जयंती धूमधाम से मनाई गई । वक्ताओं ने कालीबाई की जीवनी पर प्रकाश डालकर उनके पदचिन्हों पर चलने का आह्वान किया।