तिल्दा नेवरा नगर पालिका द्वारा लाखों रुपए की लागत से वर्षों पहले बने बारात घर अब खंडर बन रहा है। यहां की आधे से अधिक दुकानें नहीं बिक पाई है। निर्माण के बाद से देख रेख के अभाव में अब यह खंडर व जर्जर स्थिति में पहुंच गई है। वहीं यहां कबाड़ का व्यवसाय काफी फल फूल रहा है। जांच नहीं होने से ऐसे लोगों के हौसले काफी बुलंद है।