गुरुवार को एक हृदयविदारक घटना देखने को मिली है।जिसमे दो माह पूर्व ब्याह कर लाई गई विवाहिता ने गले में फंदा लगाकर खुदकुशी कर ली।वह दरियापुर थाना क्षेत्र के हुकराहा गांव के मोहमद दिलशाद अहमद की 21वर्षीय पत्नी सबना प्रवीण बताई गई है।पति 5रोज पूर्व जीविका पार्जन को लेकर दूसरे प्रदेश में कमाने निकला था।घटना की जानकारी उसको दे दी गई है।पुलिस शव का पोस्मार्टम कराया