भंडारा थाना क्षेत्र के भीठा में एक दर्दनाक घटना सामने आई है, जहां पति की मारपीट से पत्नी की हालत गंभीर हो गई। घायल महिला की पहचान मंजू उरांइन के रूप में हुई है, जबकि पति की पहचान बिलास उरांव के रूप में हुई है। सोमवार शाम 7:00 प्राप्त जानकारी के अनुसार, घायल महिला की बहन का कहना है कि बिलास उरांव अन्य महिला के साथ दूसरे गांव में रहता है।