सोहगी बरवा वन्य जीव प्रभाग लक्ष्मीपुर रेंज के टेढ़ी घाट बीट के जंगल में मिला शव का धड़ लापता बालक अंश उर्फ प्रिंस का है। हत्या का आरोपी रिंकू की निशानदेही पर पुलिस ने बुधवार को 5 बजे शव बरामद कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया था। कजरी गांव से बीते 31 अगस्त को प्रिंस अपने ननिहाल से गायब हुआ था।