चौका स्थित राजकीयकृत प्लस टू उच्च विद्यालय में शनिवार दोपहर 2 बजे शिक्षक एवं अभिभावकों की बैठक हुई।जिसमें अभिभावकों को बताया कि अपने अपने बच्चों को नियमित रूप से हर दिन विद्यालय भेजे।किसी परिस्थिति में विद्यालय से बच्चों को दूर ना रखें।हर दिन विद्यालय आने बच्चों की परिणाम अच्छे होंग।इस मौके पर मुखिया कुनाराम बास्के,प्रधानाचार्य पंकज साहू,संजीव टुडू मौजूद थे।