गांव भादस के नंगला अकलीमपुर के आस मोहम्मद ने बताया कि भादस में एक झोपड़ी में चाय की दुकान चलाता हु। ज्यादा बारिश की वजह से मेरा मकान गिर गया जिसमें कुलर, चूल्हा, कपड़ा धोने वाली मासीन ओर घर का जरूरत का सारा सामान टूट गया। लाखों रुपए का नुकसान हो गया है