अशोकनगर के नईसराय में पेट्रोल पंप के पास 24 मई की रात बाइक और ट्रैक्टर की टक्कर हो गई।वो घटना में 22 वर्षीय शिवकुमार पाल की मौत हो गई। 25 मई को गुना जिला अस्पताल में परिजनों ने बताया, मृतक शिवकुमार गुना के म्याना से नईसराय घर जा रहे थे। रेफर पर गुना जिला अस्पताल लाते समय रास्ते में मौत हो गई। पुलिस ने पोस्टमार्टम करा कर मर्ग कायम कर मामला जांच में लिया है।