बहोरीबंद थाना क्षेत्र के कैमोरी कंचनपुर में एक युवती के साथ चार लोगों ने मिलकर मारपीट की और जान से मारने की धमकी दी पेड़ तक शिकायत पर पुलिस ने केस दर्ज किया जानकारी के अनुसार प्रिया लोधी पिता द्वारिका लोधी उम्र 18 वर्ष के साथ खिलोधी लोधी अर्चना लोधी चंदा अनिल लोधी ने मिलकर मारपीट की और जान से मारने की धमकी दी पीड़िता की शिकायत पर पुलिस ने केस दर्ज किया है।