शामली जिले से भाजपा एमएलसी मोहित बेनीवाल ने कहा कि विपक्ष वोट चोरी का विषय उठाकर जनता को भ्रमित करने का प्रयास कर रहा है। उन्होंने कहा कि जब कांग्रेस या सपा जीतती है, तो उस समय चुनाव आयोग की तारीफ करती है और ईवीएम मशीनें भी ठीक काम करना शुरू कर देती है, लेकिन जब हारतें हैं, तो ईवीएम पर सवालियां निशान लगाते हुए वोट चोरी का भ्रम फैलाते हैं।