मुसाखेड़ी क्षेत्र में रहने वाली एक आदिवासी युवती को विगत 15 दिनों से एक युवक परेशान कर रहा है। सूचना मिलने पर हिंदू वादी संगठन की टीम मौके पर पहुँची और पीड़िता से मुलाकात की। युवती ने बताया कि शादाब अली उसे लगातार अश्लील मैसेज और वीडियो भेजकर मिलने का दबाव बनाया था। दरअसल, शादाब पेशे से ट्रक ड्राइवर है और रेती लेकर इंदौर आया हुआ था तभी किसी परिचित ने उसे युव