मुसाबनी में शुक्रवार को मुस्लिम समुदाय के लोगों ने अपने पैगम्बर हज़रत मोहम्मद साहब के जन्मदिवस ईद मिलादुन्नबी के रूप में बड़े ही धूमधाम और श्रद्धा भाव से मनाया। इस अवसर पर मुसाबनी नम्बर 03 महुलबेरा स्थित मदीना मस्जिद से एक विशाल जुलूस निकाला गया। जुलूस महुलबेरा से होते हुए भट्ठी एरिया, मुसाबनी बस स्टैंड, मुसाबनी नम्बर 02, पोस्ट ऑफिस मैदान पहुंचा।