मंगलवार को 6 बजे चामी चौमेल के पूर्व ग्राम प्रधान प्रकाश महर, नवीन पाठक, संजय पाठक, मोहित बोहरा, टीका सिंह, सोबन सिंह आदि ने बताया कि चौमेल- बरुड़ी करीब 6 किलोमीटर मोटर मार्ग का निर्माण करीब 15 साल पहले हो गया था। मोटर मार्ग में बीते कई सालों से डामरीकरण नहीं हो पाया है। उन्होंने बताया कि जीआईसी चौमेल के पास मोटर मार्ग में बड़े-बड़े गड्डे बने हैं।