राज्यसभा सांसद डॉ. सरफराज अहमद शनिवार की दोपहर 12 बजे से गांडेय प्रखंड क्षेत्र के ताराटांड समेत विभिन्न इलाकों का दौरा किया।इस क्रम में उन्होंने ताराटांड, बदगुन्दा, पर्वतपुर, अर्जुनबाद, शिबुआ डीह, गिरनिया समेत अन्य इलाकों का भ्रमण कर लोगों से मिल जुलकर सबों का हालचाल लिया व लोगों की समस्याएं सुनी व समाधान का आश्वासन दिया।