चतरा जिले के गिद्धौर थाना क्षेत्र के डढ़ुआ गांव में जमीन विवाद में दो गुटों में जमाकर मार पीट हो गया।जिसमें आधा दर्जन लोग घायल हो गए।घायलों में नेमन यादव,उमेश यादव,नंदकिशोर यादव, जिरवा देवी समेत अन्य शामिल है।मार पीट की घटना की सूचना पुलिस को मिली।सूचना मिलते ही पुलिस अवर निरीक्षक सोनी खलको,सहायक अवर निरीक्षक विद्यानंद शर्मा दलबल के साथ रविवार के 2:00 बजे