मंगलवार को करीब साढे 12 बजे बामनौली गांव निवासी बृजवीर सिंह के मुताबिक वह कैंटर चालक हैं। कैंटर में सामान भरा हुआ था। सामान हरिद्वार से सोनीपत बाहलगढ भिंड में कैंटर खाली करना था। घर के निकट कैंटर खडा कर खाना खाने के लिए चला गया था।गत पांच अक्टूबर की रात करीब एक बजे घर से वापस लौटा तो कैंटर के पीछे गेट पर लगी सील और ताला टूटा मिला।