मौसम एक बार फिर करवट लेने वाला है। मौसम विभाग शिमला में 13 और 14 सितंबर को कुछ इलाकों में भारी बारिश की चेतावनी जारी की है। हालांकि तब तक प्रदेश के अधिकांश हिस्सों में धूप खिली रहेगी और कुछ जगहों पर हल्की फुल्की बारिश हो सकती है। मौसम विज्ञान केंद्र के वैज्ञानिक शोभित कटियार ने बताया कि हिमाचल अभी 15 सितंबर तक बारिश का सिलसिला जारी रहेगा।