भदौरियन पुरा में मगरमच्छ घुसने की बजह से ग्रामीण दहशत में आ रहे।दरअसल रविवार की रोज सुबह करीब 9 बजे भदौरियन पुरा में रहने बाले ग्रामीणों ने मगरमच्छ को तालाब में देखा तो वह दहशत में आ रहे।जिसके बाद घटना की सूचना वन विभाग अधिकारियों को दी गई जिसके बाद वन बिभाग के अधिकारी मौके पर पहुँचे ओर रेस्क्यू करके मगरमच्छ को पकड़ लिया गया जिसके बाद वन बिभाग के अधिकारियों न