उदयपुरवाटी विधानसभा क्षेत्र के मणकसास गांव में एयरटेल के टावर से चोरी करने वाले युवक के खिलाफ स्थानीय मणकसास निवासी कैलाश चंद्र मीणा ने करवाया मामला दर्ज पुलिस ने मामला मामले की जांच पड़ताल कर रही है। ग्रामीणों ने युवक को चोरी करते हुए पुलिस की हवाले किया था।