ककराला की बेटी ने NEVER GIVE UP, नाम की पुस्तक लिखकर नाम रोशन किया है। कक्षा 7 की छात्रा लुबिना जुबैर रहमानी बदायूं के डी पी एस स्कूल में पढ़ती है। किताब एक शॉर्ट स्टोरी है इसमें दिखाया है इंसान अपने आप में खुद एक हीरो है इंसान को मेहनत से पीछे नहीं हटना चाहिए कितनी भी कठिनाइया हो। लुबिना की पुस्तक वायरल होने के बाद पूरे बुधवार दोपहर 3 बजे से चर्चाओ में है।