ग्राम मदनपुर में श्यामता बाई माथुर अपने घर के आंगन में पानी भर रही थी कि उसकी सौतेला बेटा दीपेंद्र माथुर अश्लील गाली गलौज करने लगा ,मना करने पर श्यामता बाई के पीठ पर चाकू से वार कर दिया। प्रार्थीया के रिपोर्ट पर रतनपुर पुलिस अपराध दर्ज कर त्वरित कार्यवाही करते हुए आरोपी दीपेंद्र माथुर पिता उत्तरा माथुर उम्र 32 वर्ष को गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर भेजा गया