हमीरपुर जिला के सुजानपुर विधानसभा क्षेत्र के अंतर्गत चबूतरा गांव में शाम छह बजे भूस्खलन से चार मकान जमींदोज हो गए हैं। जानकारी के अनुसार करीब साढ़े पांच बजे के पहले पांच से सात फुट तक जमीन धंसी और इसके बाद एकाएक 30 फुट से अधिक एरिया में बड़ी दरारें आ गई और जमीन 50 फुट के करीब नीचे धंस गई है। भूस्खलनकी घटना के बाद लोगों में अफरा-तफरा मच गई।