मथुरा के गांव करनावल में प्रेम विवाह करना दूल्हे के जीजा को भारी पड़ गया गुरुवार को गांव के ही रहने वाले दबंग लड़की पक्ष के लोगों ने पहले लड़के के जीजा पर हमला बोला उसके बाद घर पर जाकर परिवार के साथ जमकर मारपीट की जिसमें पूरा परिवार घायल हो गया गांव के दबंग की बेटी युवक के साथ भाग गई और प्रेम विवाह कर लिया इससे परेशान लड़की पक्षी ने मारपीट कर दी