थाना सकीट क्षेत्र के गांव नगला काजी समीप सोमवार शाम दो बाइकों की आपसी भिड़ंत में बाइक सवार 50 वर्षीय राजकुमारी,वेबी पुत्री सुजान सिंह दूसरी बाइक पर सवार अंकित पुत्र महेश चंद्र नि. गांव सरैया तीनों गंभीर घायल हो गए सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची एंबुलेंस को सूचना कर तीनों घायलों को जिला मेडिकल में भर्ती कराया चिकित्सकों ने उपचार के वेबी और अंकित को किया रेफर।