शिवरामपुर कस्बे में बीते बुधवार की शाम 6 बजे पारिवारिक जन दबंगों ने मां बेटे चंदन और राकेश के साथ मारपीट की है।महिला चंदन ने बताया कि रास्ते में रखे लोहे के एंगल हटाने को बोलने पर उनके जेठानी के पुत्रों विनोद और मनोज ने उनके साथ मारपीट की है। वहीं पुलिस ने मामला दर्ज कर दोनों मां बेटे का आज गुरुवार की दोपहर 12 बजे जिला अस्पताल में मेडिकल जांच कराया है।