ज़िला के निगुलसरी समीप शनिवार शाम करीबन 6 बजे तक सड़क बहाली का काम जारी रहा।लेकिन सड़क बहाल नहीं हो पाया है।हालांकी कुछ फॉर बाई फॉर वाहनों को सड़क पार करवाया गया। लेकिन दोबारा भूसखलन के कारण सड़क अवरुद्ध हुआ है। अब रविवार सुबह 7 बजे दोबारा सड़क बहाली का काम शुरू किया जाएगा।वहीं अवरुद्ध सड़क मे फंसे लोगों के लिए स्थानीय लोगों ने लंगर का आयोजन भी किया गया है।