गाजीपुर जिले धामुपुर में आयोजक और वीर अब्दुल हमीद के श्रद्धांजलि के बाद उनके पोते परवेज अहमद ने बताया कि आज दादा जी की 60वीं पुण्यतिथि है। उन्होंने 1965 के भारत-पाकिस्तान युद्ध में 8 पैटन टैंक तोड़े थे। उन्होंने मांग की कि गाजीपुर का नाम दादा जी के नाम पर कर देना चाहिए। वहीं उन्होंने बताया कि दादा के नाम से ट्रेन चलाने के लिए धर्मेंद्र यादव ने वादा किया है।